Display bannar

सुर्खियां

ग्रामीण क्षेत्रो में अच्छे स्कुल, सड़के और शुद्ध पानी है मेरी पहली प्राथमिकता : जिला पंचायत अध्यक्ष

 


आगरा : जिला पंचायत कार्यालय पर सोमवार को नवनिर्वाचित अध्यक्ष मंजू भदौरिया को जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में राज्यमंत्री उदयभान सिंह, सांसद राजकुमार चाहर, हरिद्वार दुबे, विधायक पक्षालिका सिंह, हेमलता दिवाकर, जितेंद्र कुमार वर्मा, रामप्रताप सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह एवं प्रभारी आगरा पूनम बजाज प्रमुख रही। जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया के साथ 50 जिला पंचायत सदस्यों ने भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखने तथा भारत की संप्रभुता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने सहित अपने कर्तव्यों का भय, पक्षपात, अनुराग व द्वेष से रहित होकर निर्वहन करने की शपथ ग्रहण की।

    जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में मेरी प्राथमिकता है कि पढ़ने के लिए अच्छे स्कुल हो, हर घर को शुद्ध पानी मिले, चलने के लिए सुन्दर सड़के व खरंजे हो और रोशन हर गांव हो जिससे कि शहर के लोग गांव में आने को मजबूर हो जाये। आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनवा कर उन्हें पांच लाख रुपए का मुफ्त इलाज का लाभ दिलाना और जो ग्राम पंचायते सौ प्रतिशत टीकाकरण कराएंगी मैं उनको दस लाख प्रोत्साहन राशि देने का प्रयास करुँगी।

    मंच से सम्बोधित करते हुए सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि सभी जिला पंचायत सदस्यों पर जनता ने विश्वास जता कर उन्हें विजेता बनाया है। गांवों के विकास के लिए गांव कि सरकार बनी है। अतिथियों का स्वागत पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह ने फूलमाला पहना कर किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज, एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोतरे, पूर्व विधायक छोटेलाल वर्मा, पूर्व सांसद चौ. बाबूलाल, प्रभूदयाल कठेरिया, पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह भदावर, रामसकल गुर्जर आदि मौजूद रहे।