Display bannar

गारमेंट फेयर के अंतिम दिन तक हुए लगभग 190 करोड़ के ऑर्डर बुक

Order book of about 190 crores done till the last day of Garment Fair

आगरा : हरीपर्वत स्थित होटल हॉलिडे इन में आगरा रेडीमेड गारमेंट संगठन और रावी इवेंट्स के सहयोग से चल रहे आगरा रेडीमेड गारमेंट फेयर के तीसरे दिन का मेले के समापन के अवसर पर बाहरी शहरो से आये निर्माताओं व होलसेलर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बांके बिहारी की तस्वीर के समक्ष मुख्य अतिथि लघु उद्योग निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग, संस्था अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, सचिव अशोक माहेश्वरी और रावी इवेंट्स के निर्देशक मनीष अग्रवाल ने दीप प्रवज्जलन कर की  |

    मुख्य अतिथि राकेश गर्ग ने कहा कि आगरा में औद्योगिक विकास की टी.टी जेड के कारण धीमी गति है | गैर प्रदुषणकारी उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वस्त्र उद्योग आगरा में बढ़ रहा है | आगरा में सवा दो सौ छोटी बड़ी इकाइयां स्थापित हो रही है | ऐसे आयोजनों में लघु व बड़े उघमियों का सीधा संवाद होता है | लघु उद्योग भारती के संपर्क प्रमुख मनीष अग्रवाल ने कहा कि लघु उद्योग भारत के आर्थिक विकास कि रीढ़ की हड्डी है | आगरा की पहचान पेठे रूप में जानी जाती है अब आगरा वस्त्र उद्योग के नाम से जाना जाएगा।  

    संगठन अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने कहा कि तीन दिवसीय मेले में सभी व्यापारियों व निर्माताओं के साथ परिवार जैसा लगने लगा था अगले फेयर में फिर से आने के वादे के साथ विदा हुए है। बस्ती, बलिया, बहराइच, देहरादून, मेरठ, शिकोहाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ, हाथरस, इटावा, झांसी, टीकमगढ़, मैनपुरी कोटा, ललितपुर, महोबा, बाँदा आदि शहरो से नए व्यापारी ग्राहको ने मेले में बड़ी मात्रा में स्टॉल धारको को आर्डर बुक कराये। अब तक मेले में पांच सौ ग्राहकों ने शिरकत की।

    सचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि उम्मीद से ज्यादा व्यापार मेले के दौरान वस्त्र निर्माताओं ने किया। हमें ख़ुशी है कि हमने अपने 150 करोड़ के अनुमानित व्यापार के लक्ष्य को पार कर लगभग 190 करोड़ के रेडीमेड गारमेंट के ऑर्डर बुक किये। समापन समारोह की अध्यक्षता सोनल चौधरी ने की। मेले की व्यवस्था  मनीष मित्तल ने संभाली। मंच संचालन ललित कुकरेजा और सचिन जैन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन निखिल गुप्ता ने दिया। इस अवसर पर  संतोष कुमार, मनीष गुप्ता, ललित मंगवानी, सचिन जैन, मनीष मित्तल, ललित कुकरेजा, निखिल गुप्ता, सैयद अफाक अली, सोनल चौधरी, आयुष गर्ग, मुकेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।


मोटे दूल्हे भी पहन सकेंगे शेरवानी

कोरोना काल मे अधिकतर लोग मोटे हो गए है और अब शादी पर शेरवानी पहनने की चाहत हर नौजवान की होती है इसका ध्यान रखते हुए अब मोटे लोगो के लिए भी 5 एक्स एल तक साईज़ तक की शेरवानी के आर्डर भी अब वस्त्र निर्माताओ को आने लगे है।

खालसा गारमेंट को मिला बड़ा आर्डर

मेले में सबसे बड़ा आर्डर खालसा गारमेंट को मिला । तीन दिन में लगभग दो करोड़ रुपए के आर्डर बुक किये। वही लुधियाना व सूरत के वस्त्र निर्माताओ ने सर्वाधिक आर्डर बुक किये।

बुक हो रहे छः माह के बच्चो के नाइट शूट

छोटे बच्चो के कपड़ो में मेले में छः माह के बच्चो के नाइट शूट की 40 प्रतिशत बुकिंग हुई। बच्चो के कपड़ो में इस बार सैकड़ो की संख्या में नए डिजाइन लोगो की पसंद बने हुए है।

मेले में बने नए ग्राहक

इस बार मेले में शिवपुरी, धामपुर, हल्द्वानी, बरेली, रामपुर के साथ आगरा की कई बुटीक के दुकानदार संगठन को नए ग्राहक के रूप में मिले। पहली बार आये ग्राहकों ने मेले को खूब सराहा और आगामी मेले को जल्दी लगाने की संगठन से गुजारिश भी की।


Post Comment