गारमेंट फेयर का दूसरा दिन : बड़े आर्डर मिलने से व्यापारी दिखे खुश
आगरा : हरीपर्वत स्थित होटल हॉलिडे इन में आगरा रेडीमेड गारमेंट संगठन और रावी इवेंट्स के सहयोग से चल रहे आगरा रेडीमेड गारमेंट फेयर के दूसरे दिन का शुभारम्भ अध्यक्ष संजीव अग्रवाल और सचिव अशोक माहेश्वरी ने खाटू श्याम के चित्र के समक्ष दीप प्रवज्जलन कर किया | डेढ़ सौ करोड़ के आर्डर के लक्ष्य के साथ दूसरे दिन भी बड़ी संख्या ऑर्डर बुक किये गए। अध्यक्ष संजीव अग्रवाल और सचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि दूसरे दिन उम्मीद से ज्यादा व्यापार मेले के दौरान वस्त्र निर्माताओं ने किया। गुरुवार को रात्रि दस बजे मेले का विधिवत समापन किया जायेगा। फेयर की अध्यक्षता विशाल अग्रवाल और संतोष मखीजा ने की । मेले सञ्चालन अनुराग अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जगदीश पोपतानी ने दिया। मेले की व्यवस्था फुरकान अली और दीपक कपूर ने संभाली।
लघु उद्योग भारती के संपर्क प्रमुख मनीष अग्रवाल ने कहा कि आगरा के जदोज़ी वर्क की अपनी एक पहचान रही है। आज भी शहर की तंग गलियों में ये कार्य चलता है लेकिन सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा था ऐसे उद्योग को इस आयोजन से आगरा के समूचे वस्त्र उद्योग क़ो गति मिलेग़ी । इस अवसर पर संतोष कुमार, मनीष गुप्ता, ललित मंगवानी, सचिन जैन, मनीष मित्तल, ललित कुकरेजा, निखिल गुप्ता, सैयद अफाक अली, सोनल चौधरी, आयुष गर्ग, मुकेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
इन शहरो से आ रहे व्यापारी ग्राहक
बस्ती, बलिया, बहराइच, देहरादून, बुलंदशहर, अलीगढ, हाथरस, इटावा, मेरठ, शिकोहाबाद, झांसी, टीकमगढ़, कोटा, ललितपुर, महोबा, बाँदा, अतर्रा आदि शहरो से व्यापारी ग्राहको ने मेले में दूसरे दिन बड़ी मात्रा में स्टॉल धारको को आर्डर बुक कराये। दो दिन में मेले में करीब 255 प्रतिष्ठानों के व्यपारियो ने शिरकत की।
जमकर बुक कराये व्यापारियों ने ऑर्डर
मेले के दूसरे दिन मथुरा से आये महेश चंद्र ने रेडीमेड जींस-टीशर्ट के लगभग 9 लाख के ऑर्डर बुक किये। हाथरस से आये शिवलाल गौरी शंकर को डॉलर फैशन की स्टॉल पर बेहतरीन वैराइटी दिखी। आगरा के कपडा व्यापारी मो. अकरम के अनुसार बाजार में स्वेट शर्ट और हुडीज की मांग अधिक बढ़ी है।
Second day of Garment Fair: Traders were happy to get big orders |
निर्माताओं ने संगठन को सराहा
सूरत से आये वस्त्र निर्माता मुकेश केवलानी ने कहा कि कोरोना काल के बाद दूसरा होलसेल व रिटेलरों का फेयर है इसके लिए आगरा रेडीमेड गारमेंट संगठन व रावी इवेंट का प्रबंधन का कार्य प्रसंशनीय है। संगठन कि पूरी टीम मेले कि सफलता के लिए बधाई कि पात्र है। सुन्दर इंडियन ओवरसीज जिले से मेले में लगातार छह वर्षो से आ रही जागृति गोयल ने कहा कि यहाँ जो फेब्रिक रिटेलरों को आसानी से मिल जाता है वो बाहर भी उन्हें उपलब्ध नहीं होता है।
बढ़ी है पौंचू(सर्ग) और कप्तान कुर्ती की मांग
सर्दी के मौसम में युवती और महिलाओ में बेहद पसंद किये जा रहे पौंचू(सर्ग) की बेहद मांग देखने को मिली। ये एक ऐसी जैकेट है जिसमे स्टॉल को अलग भी किया जा सकता है। महिलाओ को नए फेब्रिक में इन दिनों कप्तान कुर्ती खूब भा रही है। सर्वाधिक व्यापारियों ने अपने ऑर्डर में पौंचू(सर्ग) और कप्तान कुर्ती की बुकिंग जरूर कराई।
पहली बार देखने आये और दिया बड़ा आर्डर
पहली बार आये अलीगढ से मेहरा गारमेंट, मेरठ से एंजिल गारमेंट और गाजियाबाद के स्मिता बुटीक ने लगभग पचीस-पचास लाख का टीशर्ट, शेरवानी, मोदी कोटी का ऑर्डर बुक कराया। इंदौर से आये अमन गुप्ता ने वूलन कुर्ती और नाईट बियर के लगभग बारह लाख के आर्डर बुक किये।
निर्माताओं बोले दिख नहीं रहा बाजार में कोरोना का असर
मुंबई के नोस्टम ब्रांड से आये जोगेश सोलंकी और दिनेश रावत ने कहा कि हर वर्ष से ज्यादा माल का ऑर्डर आया है। पुरे मेले के दौरान एक करोड़ का आर्डर मिलने पर इसे जल्द से जल्द पूरा कराने की कोशिश करेंगे। वही अलीगढ से आये पवन कौशल ने दो हज़ार पीस के वूलन कुर्ती के आर्डर बुक किये है। जिनकी कीमत लगभग बीस लाख रुपए आंकी जा सकती है। दिल्ली से आये स्टॉल धारक विजेता सिंह ने जैकेट के बारह लाख के ऑर्डर बुक होने पर संगठन का धन्यवाद दिया।