Display bannar

सुर्खियां

आज है विश्व पर्यटन दिवस, जानें क्या है इस दिवस को मनाने का उद्देश्य

नई-नई जगहों पर घूमना-फिरना भला किसे पसंद नहीं होता। लोग नई जगहों पर घूमकर वहां का आनंद लेते हैं और अपने साथ कई यादें समेटकर लौटते हैं। लोग चाहें कितने भी व्यस्त क्यों न हो, लेकिन अपने इस बिजी शेड्यूल से वो घूमने का समय जरूर निकाल लेते हैं। कुछ लोग दोस्तों संग ट्रैवल करना पसंद करता है, तो कुछ अपने परिवार संग ट्रिप प्लान करते हैं लेकिन घूमने सभी लोग समय-समय पर जाते रहते हैं. वहीं, पर्यटन आज के समय में एक रोजगार बन चुका है। हर साल 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है। 

विश्व पर्यटन दिवस मनाने का उद्देश्य

पर्यटन से रोजगार तेजी से बढ़ता है और इसलिए विश्व पर्यटन दिवस के द्वारा लोगों में पर्यटन के प्रति जागरूकता लाने और अधिक से अधिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस दिन को बड़े स्तर पर मनाया जाता है। इस दिन के माध्यम से देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित किया जाता है। पर्यटन के माध्यम से लोगों के लिए रोजगार को तेजी से बढ़ाना भी इसका उद्देश्य है। जब किसी स्थान पर लोग घूमने जाते हैं तो वहां ठहरते हैं, नई-नई जगहों पर घूमते हैं, शॉपिंग करते हैं और तरह तरह के खानपान का मजा लेते हैं। इससे वहां व्यवसाय करने वालों की इनकम बढ़ती है और रोजगार के मौके भी पैदा होते हैं।