Display bannar

नन्हे बच्चो ने मनाया डांडिया उत्सव


आगरा : आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-4 में स्तिथ गुरुकुल किड्ज़ एकेडमी में महानवमी और दशहरा का पर्व बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया I विद्यालय में डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया | छात्र-छात्राओं ने मिलकर नृत्य किया तथा सभी ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया I प्रधानाचार्या हेमलता जौहरी ने सभी बच्चो को इस पर्व का महत्व बताया तथा स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुन्दर प्रस्तुतियां दी। बच्चो ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और खूब आनंद से अपने इस दिन को यादगार बनाया। इस अवसर पर राधा मिश्रा, दीप्ति शर्मा, रेनू वर्मा आदि मौजूद रही। 


Post Comment