Display bannar

सुर्खियां

जीडी गोयंका हेल्थकेयर अकैडमी का हुआ शुभारम्भ


आगरा : जीडी गोयंका ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन की ओर से स्वास्थ्य सम्बन्धित शिक्षा को बढ़ावा देने एवं उच्च स्तर पर ले जाने के लिये कमला नगर मे अब जीडी गोयंका हेल्थ केयर अकैडमी की एक नयी शुरुआत की गयी। स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र मे एक अच्छे करियर के लिये उपयोगी डिप्लोमा एवं सर्टिफ़िकेट कोर्स की जानकारी जीडी गोयंका हेल्थकेयर के के माध्यम से दी गयीं। एमडी अक्षत अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि जीडी गोयंका हेल्थकेयर अकैडमी से डिप्लोमा एवं सर्टिफ़िकेट कोर्स करने के बाद छात्र एवं छात्रायें पेरामेडिकल के क्षेत्र मे एक आकर्षित करियर बना सकते है वहीं विकास तिवारीने बताया की देश में इस तरह के कोर्स कराने वाले संस्थानों का अभाव है आगरा में जीडी गोयंकाहेल्थकेयर इस क्षेत्र में हो रही कमी को पूरा करेगा।

    इंस्टीट्यूट की सेंटर हेड शीतल शर्मा ने बताया कि सभी पेरामेडिकल डिप्लोमा एंड सर्टिफ़िकेट कोर्सेज़ जीडी गोयंका यूनिवर्सिटी,भारतीय चिकित्सा संघ(IMA), अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरणसंगठन (IAO),राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC), स्कूल ओफ़ मेडिकल एंड आलायड साइयन्स से प्रमाणित है। स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल के लिये साइयन्स लैब, इंटर्नशिप, प्लेस्मेंट फ़सिलिटीज़, छात्रवृति, ज़ीरो परशेंट रेट पर लॉन की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर आगरा जीडी गोयंका के चेयरमैन केपी अग्रवाल, जीडी गोयंका हेल्थकेयर अकैडमी के एमडी अक्षतअग्रवाल, जीडी गोयंका स्कूल के प्रिन्सिपल पुनीत वशिष्ठ, एक्ज़ीक्यूटिव डिरेक्टर डॉ.विकास तिवारी,सेंटर हेड शीतल शर्मा मौजूद रही।