Display bannar

सुर्खियां

आगरा महोत्सव के तीन दिन शेष, उत्पादकों पर मिल रही भारी छूट


आगरा : शाहगंज स्थित कोठी मीना बाजार में रावी इवेंट्स की ओर से लगाए जा रहे आगरा महोत्सव मिडनाइट बाजार के सातवे दिन गुरुवार को अत्यधिक भीड़ देखने को मिली। वही दूसरी ओर, आन्थर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के आगरा चैप्टर की ओर से ई-लर्निंग के समय पुस्तको का भविष्य विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 

    रावी इवेंट्स के प्रबंध निर्देशक मनीष अग्रवाल ने बताया कि मेले में भरदोई से आये सुनील कार्पेट, इंदौर के यशवंत के सोफे कम बेड जमकर बिक रहे है | खुजा से आये सतीश सैनी के पोटरी के उत्पात जैसे कप-प्लेट, अचार के वर्तमान, मॉर्डन डिनर सेट पर अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है | हैदराबाद से आये दिनेश राठौर माँ मसाला नाम की स्टाल पर तुरंत गोबी, पनीर, भिंडी, करेला पकोड़ा फ्राई करने का ग्रेवी मसाला महिलाओ को पसंद आ रहा है| 

    मेला समन्वयक अमित सूरी ने बताया कि परिवार के साथ पहुंचे लोग स्पेशल मूंग दाल का चीला, लड्डू, कचौड़ी, दालवाटी, प्याज कचौड़ी, धावेळी, राजस्थानी चोरा के पकौड़े व मिर्च के पकौड़े के साथ फ़ास्ट फ़ूड भी लुभा रहा है। जयपुर का चूरन, मुंबई की भेलपुरी, चावल के पापड़, साबुत दाने के विभिन्न प्रकार की पापड़ की वैराइटी भी मौजूद है। मेले में घूमते हुए युवतियां जयपुर का चना जौर गरम का स्वाद ले रही है। 


 खड़क सिंह नमकीन व बेसन के गठ्ठे है मेले के चर्चित उत्पात 

    बीकानेर के खादी ग्रामोद्योग की नमकीन पापड़, मंगोड़ी में बेसन के गठ्ठे और खड़क सिंह नमकीन अपने नाम से मिडनाइट में चर्चित बन गयी है। लखनऊ के चिकन कुर्ता और कोलकाता की साड़ियों में हस्तशिल्प का हुनर दिख रहा है। कपड़ो पर लगे दाग को हटाने के लिए मैजिकल कैमिकल, कपड़ो में चमक के लिए पोलिश और टूटी हुई टंकी से लीकेज बंद करने के लिए गुलू स्टिक जैसे जरुरत के सामान लोग खरीद रहे है | 

मेले के मात्र तीन दिन शेष, मिलेंगे विशेष ऑफर 

    मेले में अंतिम तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सभी स्टाल्स पर विशेष ऑफर्स और छूट का लाभ ग्राहक ले सकेंगे | फर्नीचर, इंटीरियर, कपडे आदि की दुकानों पर अधिक से अधिक छूट दी जाएगी | मेला प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगेगा | मेले में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है।