पंजाब का तड़का मिलेगा अब आगरा के इस होटल में... जाने
आगरा : मैसिव रेस्टोरेंट्स और जिग्स कालरा की ओर से पुरस्कार विजेता कैज़ुअल डाइनिंग रेस्टोरेंट “मेड इन पंजाब” संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस में खुल गया है। ये पाक यात्रा आपको अमृतसर, लाहौर, पेशावर, बलूचिस्तान और दूसरे मशहूर इलाक़ों के खाने के ज़ायकों की डगर पर ले जायेंगी। पंजाब की डाइनिंग टेबल से पकवान, मदर्स रेसिपी और हाईवे ढाबा के ख़ास व्यंजन, पेश किए जाने वाले हर व्यंजन के असली, पारंपरिक स्वादों को बरक़रार रखता है। माँसाहारी लोग मुर्गमलाई टिक्का, भुनामुर्ग, मटन गलौटी कबाब, अमृतसरी मच्छी, रान एम.आई.पी. का मज़ा ले सकते हैं। जबकि खाना पंजाबी जीवनशैली का एक बड़ा हिस्सा होता है, यहाँ कोई भी जश्न पीने की चीज़ों को उतनी ही अहमियत दिए बग़ैर पूरा नहीं होता है।
स्टार्टर्स की ढेरों क़िस्में दही कबाब, सोया मलाईचाप, वेज गलौटी, मुल्तानी पनीर टिक्का, मलाई ब्रोकोली जैसी बहुत सारी पेशकशों के साथ खानेवाले को तृप्त कर देंगी। मेन कोर्स पनीर मखनी और खुरचन, सरसों का साग, पिंडी छोले, कढाई कुक्कड़ जैसे शाकाहारी ज़ायकों और माँसाहारी व्यंजन जैसे क्लासिक और शानदार बटर चिकन, रहारा मीट, नल्ली हार्ड कौर, हाईवे गोस्त - एम.आई.पी. स्टाइल में सभी के लिए कुछ न कुछ पेश करता है।