CM योगी के जनता दरबार में पहुंचे युवक ने आत्महत्या का किया प्रयास
पूरा मामला लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर का है। यहां मंगलवार सुबह तकरीबन 11 बजे मैनपुरी से अपनी शिकायत लेकर आए विमलेश कुमार ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल प्रभाव से पीड़ित विमलेश को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित विमलेश कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह मैनपुरी का रहने वाला है। उसकी 1 बीघा जमीन पर स्थानीय दबंग समाजवादी पार्टी नेता लालू यादव ने कब्जा कर रखा है। इसके साथ ही विमलेश ने बताया कि वह मामले को लेकर 2 से 3 बार जिलाधिकारी और कप्तान के पास भी जा चुका है लेकिन वहां से भी कोई सुनवाई नहीं हुई। बार-बार आलाधिकारियों के चक्कर लगाने से परेशान होकर उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया।
कई बार जनता दरबार में आने के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
पीड़ित ने बताया कि सपा नेता ने दबंगई दिखाकर खेत कब्जा कर लिया। स्थानीय आलाधिकारियों की ओर से किसी प्रकार की सुनवाई न होने के चलते वह अपनी शिकायत लेकर दो बाद सीएम आवास पर होने वाले जनता दरबार में भी पहुंचा, लेकिन यहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार यानी आज भी वह शिकायत पत्र लेकर जनता दरबार में पहुंचा था, लेकिन यहां अधिकारियों की ओर से शिकायत पत्र ले लिया गया। जिससे असंतुष्ट होकर आत्महत्या का प्रयास किया।