Display bannar

सुर्खियां

आत्मनिर्भरता को समर्पित होगा मिडनाइट बाजार का 22वां संस्करण


आगरा : शाहगंज स्थित कोठी मीना बाजार मैदान पर आठ से 17 जनवरी तक लगने जा रहे मिडनाइट बाजार के 22वे संस्करण सामाजिक सरोकारों को समेटे हुए होगा। रावी इवेंट की ओर से लगने वाले इस सुप्रिसिद्ध मेले की उद्घोषणा और पोस्टर विमोचन हुआ | भगवान टाकीज चौराहा स्थित होटल आशादीप पर हुए कार्यक्रम में मेले का पोस्टर विमोचन संरक्षक व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मुनीश्वर गुप्ता, इंडियन इंड्रस्टीज एसो. के राष्ट्रीय सचिव अमर मित्तल, लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष भूवेश अग्रवाल, आगरा व्यापर मंडल अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, नेशनल चेंबर पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील सिंघल भाजपा महानगर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ संयोजक एकता जैन और उमाशंकर मिश्रा, व्यवसाहिक प्रकोष्ठ संयोजक नितेश अग्रवाल, शकुन बंसल, अमित अग्रवाल पारुल, संजीव कुमार, अलोक दुवेदी, पीपी सिंह चौहान एवं सर्व व्यवस्था प्रमुख मनीष अग्रवाल ने किया।

    इंडियन इंड्रस्टीज एसो. के राष्ट्रीय सचिव अमर मित्तल ने कहा कि मिडनाइट बाजार में कुटीर व लघु उद्योगों को प्रोत्साहन मिलता है। ये बाजार कोरोना के बचाव के साथ और व्यापार के बचाव के लिए सटीक मिश्रण होगा । आगरा व्यापर मंडल अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने कहा कि मिडनाइट बाजार में छोटी-बड़ी कंपनियों को जोड़ने की बेहतरीन कोशिश की है। इससे आगरा का नाम रोशन हो रहा है और जनता और व्यापारी को बड़ा बाजार मिल रहा है। 

    लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष भूपेश अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के बाजार में सब का फायदा होता है यहाँ एक ही स्थान पर खरीदार और ग्राहक मिलते है। लघु कुटीर मध्यम उद्योगों के लिए ऐसी आयोजन निश्चिती बाजार और व्यापर का अवसर प्रदान करते हैं भारत में उत्पादन की क्षमता के साथ बाजार की भी उतनी आवश्यकता है ऐसे आयोजन निश्चिती बाजार की कमी को पूरा करते हैं। नेशनल चेंबर पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने कहा कि ये मेला निरंतर पन्द्रह वर्ष से चल रहा है जो कम कीमत पर ग्राहकों को उनके जरुरत के उत्पाद उपलब्ध होने का प्रमुख साधन है। ऐसे व्यापारिक आयोजन आगरा को औद्योगिक विकास में गति प्रदान करते है | उत्पादकों को अपने नए उत्पादनो को प्रचार एंव प्रदर्शित करने का अच्छा अवसर होता है | 

    भाजपा महानगर व्यवसाहिक प्रकोष्ठ संयोजक नितेश अग्रवाल ने बताया कि मिडनाइट बाजार जल्द ही उत्तर भारत का सबसे बड़ा बाजार बनने की ओर अग्रसर है। स्वदेशी उत्पादन की भरमार के साथ आगरा के उद्योगों को लोकल फॉर वोकल के अपने को साकार कर रहे है।  स्मार्ट हेल्थ सेंटर संयोजक अलोक दुवेदी ने बताया कि मेले में स्वास्थय सुविधाओं और चिकित्सीय परामर्श को जनता के लिए जोड़ा गया है। आम जनता के लिए जागरूकता, सस्ते चिकित्सीय परामर्श व स्वास्थ्य परिक्षण की जानकारी मेले में दी जाएगी। 


    आयोजन संरक्षक व वरिष्ठ चिकित्सक मुनीश्वर गुप्ता ने कहा कि वोकल फ़ोर लोकल का नारा मेले में चरितार्थ नजर आएगा । प्रतिदिन सामाजिक संदेश के साथ कोरोना वाइरस से बचाव पर लोगो को जागरूक किया जायेगा | शहर कि स्वच्छता बनाये रखने के लिए आयी हुई जनता को जागरूक किया जायेगा व सड़क सुरक्षा यातायात सम्बंधित जानकारी भी प्रदान कि जाएगी।  स्पर्श संस्था की अध्यक्ष मधु बघेल ने कहा कि संस्था द्वारा लोहड़ी पर एक शाम पंजाबियत के नाम और मकर संक्राति पर कम्बल और खिचड़ी वितरण किया जायेगा। 

    रावी इवेंट के निर्देशक मनीष अग्रवाल ने बताया कि सर्दी के मौसम में गर्म चीजो से गुलजार रहेगा | मेले में दैनिक जरूरत के सामान सस्ते दामो में मिलेंगे। हस्तशिल्प व लधु उद्योगो के उत्पातो की भरमार रहेगी। अपनी टैगलाइन कार से अचार तक को मेले में हर बार की तरह पूरा किया जा रहा है। मिडनाईट बाजार विभिन्न प्रदेशो के प्रमुख उत्पादन के साथ देखने को मिलेगा। इस बार मेला दोपहर एक बजे से रात्रि नौ बजे तक रहेगा। कार्यक्रम का संचालन अमित सूरी ने किया। इस अवसर पर भाजपा ब्रज चिकित्सीय प्रकोष्ठ संयोजक हेमेंद्र विक्रम सिंह, सह संयोजक पंकज नरायच, अमित यादव, सागर तोमर, दिलीप कुमार, अश्वनी वर्मा, विमल कुमार आदि मौजूद रहे। 

ये होंगे कार्यक्रम 

  • लोहड़ी पर पंजाबी समाज का एक शाम पंजाबियत के नाम
  • मकर संक्राति पर स्पर्श संस्था का कम्बल और खिचड़ी वितरण 
  • ब्रह्मकुमारी बहनो द्वारा नशामुक्ति पर जागरूकता शिविर 
  • यातायात सुरक्षा और स्वास्थ्य जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक
  • स्मार्ट हेल्थ सेंटर द्वारा आँखों का शिविर 
  • सामान्य रोगो पर निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श 
  • सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन