संतो पर लांछन लगा कर किया जा रहा बदनाम : धनंजय देसाई
आगरा : कैलाशपुरी स्थित सेल्फी रेस्टोरेंट पर हिन्दू राष्ट्र सेना की ओर से भारतीय संस्कृति की रक्षा करने वाले साधु-संतों के खिलाफ हो रही साजिशों को रोकने के संबंध में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। भारतीय सनातन संस्कृति व हिंदुत्व के मुद्दे पर प्रखर बोलने वाले हिंदू राष्ट्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनंजय देसाई ने कहा कि हिंदू संतों पर लगातार हमले हो रहे हैं। सनातन धर्म में साधुओं का सम्मान किए बगैर हिंदुत्व नहीं हो सकता। सनातन धर्म के महापुरुषों का अपमान व उनके साथ अन्याय हो रहा है। उनको बलात्कार जैसे झूठे मामलों में फसाया जा रहा है। आशाराम बापू जैसे योगी महापुरुषों के चरित्र पर लांछन लगाकर आसाराम बापू को संकट में नहीं लाया गया है बल्कि भारतीय संस्कृति, भारतीय जीवन पद्धति, सनातन धर्म को संकट में लाया गया है।
मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी ने कहा कि षडयंत्रकारियों व धर्मांतरण करने वालों के द्वारा ही हिन्दुओं के मन में अपनी संस्कृति के प्रति प्रश्न चिन्ह खड़े करने के लिए संतो जैसे महापुरुषों के चरित्र हनन के प्रयास किये जा रहे हैं। किसान आंदोलन से सरकार झुक सकती है तो असली हिंदुत्व भारत में धर्म राष्ट्र क्यों नहीं ला सकता है।
कैलाश मंदिर महंत निर्मल गिरी ने कहा कि देश में साधु संतों, देवी देवताओं को अपमानित एवं बदनाम करने की एक परंपरा चल पड़ी है। तमाम संतों ने समाज के चरित्र निर्माण, समाज उत्थान एवं गौरक्षा के लिए बहुत दैवीय कार्य किए है। इस अवसर पर श्री योग वेदांत सेवा समिति के वेंकट अरवला, राजेश चतुर्वेदी, सुनील शर्मा, हरी नारायण चतुर्वेदी, राहुल चतुर्वेदी, मुकेश नेचुरल, प्रतिभा जिंदल आदि मौजूद रहे।