वैक्सीन लगी तो बच्चो के चेहरे खिले...
स्कूल के निर्देशक पृथ्वीराज सिंह चाहर ने कहा कि बच्चे हमारे आने वाले भारत का भविष्य है और इस कोरोना से अपने बच्चों को सुरक्षित रखने का एकमात्र विकल्प सिर्फ वैक्सीन है। स्कूल की प्रधानाचार्य राजरानी सिंह ने बच्चो के वैक्सीनेशन कैंप को सरकार का सराहनीय कार्य बताया। बोस्टन स्कूल के सभी शिक्षकों ने बताया कि स्कूल में बच्चों ने वैक्सीन आकर लगवाई इस पर बच्चे काफी उत्साहित और खुश दिखाई दिए। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक सुनील वासवानी, महेश शर्मा, विनोद, रनबीर, रविंद्र आदि मौजूद रहे।
गौतलब है कि जहां एक तरफ भरत में तीसरी लहर अपना प्रकोप दिखा रही है कोरोना के आंकड़े दिन पर दिन डराने वाले हैं वहीं एक तरफ कोरोना की वैक्सीन 15 से 18 साल के बच्चों के लिए रामबाण का काम कर रही है।