Display bannar

सुर्खियां

ठेकेदार और लोहा कारीगरों के मेल मिलाप कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आगरा : अमरपुरा स्थित अनिल मेटल कंपाउंड में शनिवार को लोहा कारीगरों और ठेकेदारों मेल मिलाप कार्यक्रम आयोजित किया गया | जिसमे ठेकेदारों और सरिया कारीगरों की समस्या और समाधान पर चर्चा की गयी | कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दिनेश स्टील के दिनेश कुमार अग्रवाल, जेएसडब्ल्यू नियोस्टील के मुदित सिंह और व्यवसायी राहुल अग्रवाल ने दीप प्रवजलन कर की | कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कुल 30 ठेकेदारों और लोहा कारीगरों को कार्यक्रम में शामिल किया गया |

    वरिष्ठ उद्यमी दिनेश अग्रवाल ने कहा कि जेएसडब्ल्यू नियोस्टील कंपनी डिस्ट्रीब्यूटर, डीलर और सब डीलर के माध्यम से शहर के बाद अब अपना पूरा ध्यान गांव व छोटे-छोटे कस्बों में दे रही है | भारत के अधिकतर बड़े प्रोजेक्ट में कंपनी की सरिया सरकारी व अर्ध सरकारी प्रोजेक्ट में सप्लाई किया जा रहा है | क्षेत्रीय विक्रय अधिकारी मुदित सिंह ने बताया कि प्राइमरी प्रोड्यूसर की टीएमटी सरिया, लोकल सरिया से क्यों ज्यादा बेहतर है | दुनिया के अनेकों देशों में माल एक्सपोर्ट कर रही है | कार्यकम में जेएसडब्ल्यू स्टील सरिया की 550 ग्रेड की सरिया की क्वालिटी गुणवत्ता व लचीलापन के बारे में विस्तार से बताया | ठेकेदारों और लोहा कारागारों ने के स्वर में कहा कि वो मालिकों से मकान व अच्छी गुणवत्ता वाली सरिया लगाने के लिए प्रेरित करेंगे | इस अवसर पर प्रमुख रूप से राहुल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, विजय गुप्ता आदि मौजूद रहे |