Display bannar

सुर्खियां

श्रीनाथद्वारा में चमकेंगे आगरा के कुमार ललित


आगरा : राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था साहित्य-मंडल, श्रीनाथद्वारा (राजस्थान) द्वारा 23-24-25 फरवरी को श्रीनाथद्वारा में तीन दिवसीय साहित्य समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में ताजनगरी के सुपरिचित कवि-गीतकार कुमार ललित को हिंदी काव्य मनीषी की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। देश के कई राज्यों से पधारे गणमान्य साहित्यकारों और कलाकारों की उपस्थिति में उनके प्रथम गीत संग्रह "कोई हो मौसम मितवा" का विमोचन किया जाएगा। साथ ही, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कुमार ललित अपने दोहों, मुक्तकों और गीतों की हृदयस्पर्शी धारा भी प्रवाहित करेंगे। 

    समारोह में ताजनगरी के वरिष्ठ गीतकार शिव सागर शर्मा, डॉ. प्रभा गुप्ता, डॉ. युवराज सिंह 'युवा', डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा, संजय गुप्त और श्रीमती नूतन अग्रवाल 'नूतन ज्योति' भी सम्मानित रचनाकार के रूप में सहभागिता करेंगी। काव्य-साधना के लिए मिलने वाले राष्ट्रीय सम्मान से उत्साहित कवि कुमार ललित ने उनको चुने जाने के लिए ख्याति प्राप्त कवयित्री डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा, राष्ट्रीय कवि गिरीश विद्रोही और साहित्य-मंडल, श्रीनाथद्वारा के प्रधानमंत्री श्याम प्रकाश देवपुरा का आभार व्यक्त किया है।