Display bannar

सुर्खियां

अंको का योग बताएगा आपका भाग्य... जाने कैसे


अपने जीवन में क्या होने वाला है और अब जो हो रहा है वो क्यों हो रहा है ये कौन नहीं जानना चाहता है, ऐसे ही सवालो के जबाब ज्योतिष शास्त्र में ढूंढने लगता है जैसे हम  ज्योतिष शास्त्र के आधार पर हम आसानी से व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जान सकते है। ठीक उसी तरह हम अंकज्योतिष के द्वारा आंकड़ो का आंकलन करके व्यक्ति के भविष्य के बारे मे सटीक जानकारी दी जाती है। किसी भी व्यक्ति के भविष्य का आंकलन प्रायः उसके मूलांक और भग्यानक के आधार पर किया जाता है। मूलांक नम्बर वह होता है जिस तारीख़ को वह व्यक्ति पैदा हुआ उसका योग होता  है और भग्यानक उस व्यक्ति की जन्म तिथि का योग होता है। इसी के आधार पर व्यक्ति के भाग्य की गणना की जाती है। 

    उदाहरण के रूप में समझे जैसे कि जो व्यक्ति महीने की 1,10,19,28 तारीख में पैदा हुए है ऐसे लोगो मैं नेतृत्व की क्षमता होती है और इन तारीखों में पैदा हुए लोगो प्रायः उच्च पद्दो पर जाते है तथा भविष्य मे अच्छा नाम कमाते है। इन तारीखों में 1और 19 तारीख के लोगो को ज्यादा भाग्यशाली माना जाता है। अगर इन लोगो के भग्यानक में नम्बर 6 या नम्बर 5 होता है तो इस तरह के लोग नाम के साथ-साथ भविष्य मै अच्छा धन अर्जित करते है। इसी तरह अलग-अलग भग्यानक और मूलांक के आधार पर लोगो के भविष्य की गणना की जाती है।

विशाल कुमार बंसल

अंकज्योतिषचार्य 

मो. 9760025383