मिडनाइट बाजार में सन्डे बना फन डे
मेला समन्वयक अमित यादव ने बताया कि झांसी से आए अवधेश की स्टाल पर फैशन एक्ससरीज खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। ओम बुटीक स्टाल पर सूट, प्लाजो और कुर्तियां महिलाओं को खूब पसंद आईं। कर्नाटक कि एक स्टाल पर बालो को घना और कला करने के लिए तेल की अच्छी बिक्री हो रही है। चावल के पापड़, साबुत दाने के विभिन्न प्रकार की पापड़ की वैराइटी भी मौजूद है।
मिडनाइट बाजार में खरीदारो की उमड़ी भीड़
परिवार के साथ आये लोगो के लिए रविवार को मिडनाइट बाजार फन डे बन गया। यहाँ आये लोगो ने खरीदारी के झूलो पर जमकर मस्ती की और मेले में बने फ़ूड कोर्ट में अपना पसंदीदा स्वाद के चटकारे भी खूब लिये। मेले में जगह-जगह ब्रज की थीम पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं जोकि मुख्य आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं छोटे बड़े सभी बहुत ही उत्साहित होकर फोटो खींच रहे हैं। इस अवसर पर आयोजन समिति की मीडिया प्रभारी विमल कुमार, दिलीप कुमार, अश्वनी वर्मा, अनुज परमार, सूरज कुमार, उज्जवल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।