Display bannar

सुर्खियां

आगरा में लिया 550 वर्ग गज में वार्ष्णेय भवन बनाने का संकल्प


आगरा: कारगिल चौराहा स्थित एक रेस्टोरेंट पर अखिल भारतीय वार्ष्णेय वेलफ़ेयर एसोसिएशन की आम सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत आशुतोष वार्ष्णेय, आनंद गुप्ता, हरीबाबू गुप्ता और देवेंद्र गुप्ता ने भगवान अक्रुरजी के चित्र के समक्ष दीप प्रवज्जलन कर की। बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय वार्ष्णेय वेलफ़ेयर एसोसिएशन द्वारा वात्सल्य ग्राम के सामने मथुरा-वृंदावन मार्ग पर विशाल वार्ष्णेय भवन का निर्माण 550 वर्गगज में किया जाएगा । राष्ट्रीय महामंत्री नेमीचन्द्र वार्ष्णेय ने बताया कि भवन के लिए भूमि का एग्रीमेंट संस्था द्वारा एक करोड़ सात लाख बत्तीस हज़ार रुपये में किया जा चुका है। बैठक में डॉ. अशोक वार्ष्णेय, राजीव आंधीवाल, देवेंद्र कुमार तूफान, राजीव वार्ष्णेय और अरविंद कमल को एक सप्ताह में ट्रस्ट का मसौदा  तैयार कर प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी दी गयी। इसके उपरांत वार्ष्णेय वेलफ़ेयर एसोसिएशन 31 मार्च तक भूमि का बैनामा कराएगी।

अखिल भारतीय वार्ष्णेय वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक का आयोजन

    राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष घनश्याम वार्ष्णेय ने बताया कि श्री अक्रूरजी चेरिटेबल ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन करा कर वार्ष्णेय भवन का निर्माण कार्य ट्रस्ट द्वारा कराया जाएगा और जिससे सम्पूर्ण भारत के वार्ष्णेय समाज के लोग लाभान्वित होंगे। बैठक में मथुरा-वृंदावन, लखनऊ, अलीगढ़, विजयगढ़, इस्लाम नगर, बदायूं और चंदौसी आदि शहरों के सदस्य शामिल हुए। बैठक में ई. हरिशंकर वार्ष्णेय, गौरव वार्ष्णेय और नितिन वार्ष्णेय ने 51-51 हज़ार रुपए दे कर ट्रस्टी सदस्य बने। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने भवन हेतु एक सप्ताह में 15 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुरेश चंद्र गुप्ता ने सभी का धन्यवाद दिया और संचालन नेमीचन्द्र वार्ष्णेय ने किया। इस अवसर पर वीरेंद्र वार्ष्णेय, वीपी गुप्ता, प्रेमचंद्र गुप्ता, आरके गुप्ता, राजीव गुप्ता, घनश्याम दास बिरला, जय शंकर गुप्ता, गौरव मायागोल्ड, राजू गुप्ता, निरोत्तम प्रसाद गुप्ता, अंकित वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।