Display bannar

सुर्खियां

विक्रेताओं ने लोकल शॉप्स ऑन अमेजन कार्यक्रम को अपनाया


आगरा। भूषणलाल मिधाल की ज्वेलर्स के मालिक है और वे 70 वर्ष के इमिटेशन और ब्राइडल ज्वेलरी उद्यम के मालिक हैं और उनके दादाजी ने 1951 में इसकी शुरूआत की थी। उन्होने लखनऊ के गडबडझाला क्षेत्र में 72 वर्गफीट के छोटे दुकान से शुरूआत की थी और अब आलमबाग मार्केट में उनकी खुद की एक चार मंजिला शोरूम है। हालांकी, इस पूरे दौर में उनके ग्राहकों का केन्द्र लखनऊ तक ही सीमित था। जुलाई 2021 में लकी ज्वेलर्स ने लोकल शॉप्स आॅन अमेजन कार्यक्रम में विक्रेता के तौर पर अपना पंजीयन किया और अब उनका स्टोर पूरे भारत के ग्राहकों के लिए खुल गया है जो  अमेजन.इन पर अपने उत्पाद खरीद सकते हैं। भूषण कहते हैं कि कुछ वर्ष पहले तक, सिर्फ स्थानीय ग्राहक ही हमारे स्टोर पर आते थे। लेकीन अमेजन के साथ यह पूरी तरह बदल गया है। अब हमें पूरे भारत से आॅर्डर्स मिलती हैं और हमारी अगली आॅर्डर कहाँ से आ रही है, यह देखने के लिए हम हमेशा उत्साहित होते हैं। तिमाही के दौरान हमारे बिजनेस में तीन गुना वृद्धि हमने देखी है। पहले ही हम 3000 उत्पादों तक हमारे उत्पादों के कैटलॉग का विस्तार अमेजन.इन पर कर चुके हैं।    

    अमेजन इंडिया के पुलफिलमेंट चैनल के निदेशक विवेक सोमा रेड्डी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ भारत भर लोकल शॉप्स आॅन अमेजन कार्यक्रम का तेजी से हुआ विस्तार देखकर हम उत्साहित हैं। शुरूआत के बाद दो वर्षों के भीतर इस कार्यक्रम में राज्य के 15,000 से अधिक स्थानीय आॅफलाईन स्टोर्स जुड़ चुके हैं और उन्होने अपना पंजीयन विक्रेता के तौर पर किया है और अमेजन.इन पर बेचने के लाभ उन्हे मिल रहे हैं। डिजिटल समावेश से लाखों आॅफलाईन रिटेलर्स, सूक्ष्म उद्योजक और राज्य के अन्य छोटे उद्यमों को कितनी सहायता मिल सकती है और वे आॅनलाईन आकर डिजिटल अर्थव्यवस्था में कितना योगदान दे सकते हैं, यह इससे पता चलता है। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक स्थानीय आॅफलाईन रिटेलर्स के समावेश के लिए और उनके उद्यम में तेजी से विस्तार में सहायता के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। अमेजन के स्थानीय दुकानों के साथ हम उनके शहरों में और उसके आगे भी बड़े ग्राहक ढाँचे को उपलब्ध कराने पर हमारा बल रहेगा और सक्षम ब्रांडस् को बनाने में सहायता देते रहेंगे। आज भूषणलाल मिधा ऐसे 15,000 से अधिक आॅफलाईन रिटेलर्स और पडौस के स्टोर्स में से हैं जिनमें माँ वैष्णवी सुपर स्टोर, कल्याणपूर, डॉग्माटीकपेटहब्ज, कानपुर, विराज आर्टस अँड क्राफ्टस, आगरा और सुहागन बैंगल स्टोर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश हैं जिन्होने लोकल शॉप्स आॅन अमेजन कार्यक्रम में विक्रेताओं के स्तर पर पंजीयन किया है।