अनोखे विश्व रिकॉर्ड के लिए ताज नगरी की दो बेटियों ने सूरत में की सहभागिता
आगरा की सिकंदरा निवासी, सेंट जॉर्जेज की पूर्व छात्रा और अब सूरत में आईडीटी एवं फैशनोवा डिजाइंस की डायरेक्टर श्रीमती अंकिता गोयल ने अपनी स्पीच में अपने स्टार्ट अप फैशनोवा की जानकारी देते हुए बताया कि इससे फैशन और टैक्सटाइल इंडस्ट्री में युवाओं के इनोवेशन को इंडस्ट्रियल प्लेटफॉर्म मिल रहा है। वहीं इंडस्ट्रियल रिक्वायरमेंट और डिजाइन एजुकेशन के बीच का गैप भी खत्म हो रहा है। केशव कुंज, प्रताप नगर निवासी सेंट एंथनीज की पूर्व छात्रा और अब सिंबोयसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, पुणे से मासकौम में बैचलर डिग्री हासिल कर रही हर्षिता गोयल ने कौशल विकास के अंतर्गत विकासशील भारत में डिजिटल मीडिया पर उद्बोधन देते हुए कहा कि कौशल विकास के लिए डिजिटल मीडिया एक प्रभावी टूल बनकर उभरा है। विशेषकर कोविड-19 और उत्तर कोविड काल में इसने राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।