Display bannar

सुर्खियां

शीतग्रहो पर रसीद की परंपरा को खत्म करने को लगायी जिलाधिकारी से गुहार


आगरा : आगरा ग्रामीण कोल्ड स्टोरेज ऑनर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिलाधिकारी आवास पर शीतगृह स्वामियों की समस्याओ के सम्बन्ध में जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह से मिला। चालीस सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से शीतगृह स्वामियों के उत्पीड़न को रोकने की गुहार लगायी। अध्यक्ष अवनीश गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में जिले में करीब ढाई सौ शीतगृह है। किसान और शीतग्रह स्वामी आपस में एक दूसरे के पूरक हैं जिस प्रकार किसानों को आलू भंडारण करने के लिए शीतग्रह की आवश्यकता है उसी प्रकार शीतगृह स्वामी को अपना कोल्ड स्टोर चलाने हेतु आलू भंडारको की आवश्यकता है परन्तु कुछ तथाकथित किसान अपने आप को किसान बताकर आलू भंडारण करते हैं। 

  

 
सचिव जगदीश मित्तल ने बताया कि भडारक आलू निकालते समय शीतग्रह की ओर से जो आमद रसीदें दी जाती है वो लेकर नहीं आते है और मांगने पर कहते है कि उनसे आमद रसीद कहीं गुम हो गई हैं और निकासी गेट पर हस्ताक्षर कर माल ले जाते है। उसके उपरांत यही तथाकथित भंडारक शीतग्रह का बकाया पैसा मांगे जाने पर शीतग्रह स्वामी के खिलाफ़ रसीदों का दुरुपयोग कर शीतग्रह स्वामी पर कानूनी दबाव बनाते हैं और आये दिन उनका उत्पीड़न करते हैं। ऐसी दशा में शीतगृह मालिक बेहद परेशान हैं। एसोसिएशन ने रसीद की परंपरा को खत्म करने गुजारिश की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष बच्चू सिंह जादौन, रोहन कुशवाह, राजेश बंसल, कुशलपाल सिंह, मुन्ना पहलवान, अभिनव दीक्षित, योगेश शर्मा, युवराज सिंह, अनिल गोयल, दिनेश मित्तल, नरेंद्र शर्मा, शिवकुमार, राम मोहन, मुनिंद्र सिंह, संजय आदि मौजूद रहे।