Display bannar

सुर्खियां

इंटरनेशनल फिजियोथैरेपी कॉन्फ्रेंस आज, जुटेंगे देश के जानेमाने चिकित्सक

आगरा : आज आगरा में पहली बार अन्तर्राष्ट्रीय फिजियोथैरेपी सम्मेलन का आयोजन आरबीएस आडिटोरियम में किया जा रहा है । जिसमें देश व विदेश के फिजियोथैरेपिस्ट एवं स्पीकर भाग ले रहे हैं । इसी उद्देश्य से एक कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया है । जिसमें डॉ. जे एस इंदौलया ने बताया कि आज के समय में फिजियोथैरेपी चिकित्सा बहुत एडवांस हो गयी है जिसमें दर्द निवारण एवं न्यूरो रिहेब्लिटेशन के लिये क्लास-4 लेजर, शॉक वेव, एफडीएम एवं ड्राईनीडलिंग जैसी तकनीकों से बीमारी में शीघ्र लाभ मिलता है। इस इंटरनेशनल सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रो. एसपी सिंह बघेल एवं आरबीएस के सचिव युवराज अम्बरीश पाल सिंह रहेगे।

ये होंगे कॉन्फ्रेंस में शामिल 

इस इंटरनेशनल सम्मेलन में जर्मनी के डॉ. थ्रोस्टन फिशर, मुम्बई की डॉo मनीषा लाल, लखनऊ अपोलो हॉस्पीटल से डॉ. योगेश मन्ध्यान, सैफई मेडिकल कॉलेज से डॉ. सूरज, दिल्ली से डॉ. सूर्यमणी, डॉ. रिचा गुप्ता, गलगोटिया से डॉ. ऋतुराज जो फिजियोथरेपी की नई तकनीकों के बारे में बतायेगें।