स्थापना दिवस पर 108 सामाजिक संस्थाओ का किया सम्मान
समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि एस एन मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. नीतू चौहान, आईएमए साइंटिफिक सेक्रेटरी डॉ. योगेश सिंघल, आईएमए सचिव डॉ. पंकज नगायच, संस्था संरक्षक प्रेमसागर अग्रवाल, अध्यक्ष राकेश मंगल, कोषाध्यक्ष केके अग्रवाल, राज नारायण अग्रवाल, अनिरुद्ध भगत, किशोर खन्ना और सुरेश चंद गर्ग ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रवज्जलित कर किया। स्थापना दिवस समारोह में 108 संस्थाओ और 11 दुर्लभ रक्त ग्रुप के व्यक्तियों को सम्मानित किया। इससे पूर्व महाराजा अग्रसेन सेवा सदन पर लोकहितम ब्लड बैंक की ओर से महारक्तदान शिविर का आयोजन भी किया। जिसमे तीन सौ यूनिट रक्त एकत्रित किया।
महासचिव अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि रक्त का दान कर आप न सिर्फ किसी का जीवन बचाने में सहयोगी हो सकते हैं, बल्कि इससे आपका स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहता है। हमें यह स्मरण रखना अतिआवश्यक है कि हम सभी के द्वारा किये गए रक्तदान पर ही थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों का जीवन निर्भर है।
निदेशक अखिलेश अग्रवाल ने ब्लड बैंक की प्रगति की जानकारी देते हुए कहा कि डॉक्टरों का मानना है कि प्रतिदिन मानव शरीर में पुरानी लाल रक्त कणिकाओं (आरबीसी) का क्षय होता रहता है और प्रतिदिन नया रक्त बनता रहता है। सभी अतिथियो का स्वागत दिनेश जैन, कौशल किशोर सिंघल और शकुन बंसल ने किया। धन्यवाद अध्यक्ष राकेश मंगल ने दिया। मंच का संचालन महासचिव अनिल कुमार अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर रोहित अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, महेश कुमार सिंघल, अतुल बंसल, राकेश जैन, मुकेश गर्ग, रूप किशोर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
इन दस संस्थाओ को मिला अतिविशिष्ट सहयोगी सम्मान
जीवन किरण, अग्रवाल संगठन कमला नगर, राष्ट्रीय सेवक संघ, अपना घर सेवा समिति खेरागढ़, ब्लड कनेक्ट, अप्सा, लायंस क्लब आगरा महानतम, एक पहल बीआर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी, सकारात्मक फाउंडेशन और सर्वहितम समिति को अति विशिष्ट सहयोगी सम्मान से सम्मानित किया।