शेयर बाजार में निवेश करना व्यापार करने जैसा, सही ज्ञान होना जरूरी
सेंट जोन्स कॉलेज में हुए सेमिनार में शेयर बाजार में सुरक्षित निवेश के दिए टिप्स |
आगरा : शेयर बाजार में ट्रेडिंग एक तरह से व्यापार है और सही ज्ञान एवं सटीक प्लान के बिना कोई भी व्यक्ति व्यापार में सफल नहीं हो सकता। केवल कुछ किताबें या वाट्सएप की जानकारी पढ़कर ट्रेडिंग में आ जाने से काम नहीं चल सकता। ये कहना था सेंट जोन्स कॉलेज और स्टॉकएड एकेडमी की ओर से आयोजित सेमिनार में मुख्य वक्ता डॉ. वी यू विश्नोई का। शेयर बाजार एक नया नज़रिया विषय पर आयोजित हुए सेमिनार में 250 से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सेमिनार का शुभारम्भ प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह, डॉ. वी यू विश्नोई, सीए ललित शाह, देवांश शिवहरे और ऋषि शर्मा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रवज्जलन कर किया। डॉ. वीयू विश्नोई ने पर्सनल फाइनेंस और रिस्क मैनेजमेंट पर बोलते हुए कहा कि जीवन के विभिन्न चरणों में अपने निवेश की योजना बना कर वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते है।
वक्ता सीए ललित शाह ने कहा कि शेयर बाजार एक ऐसा मार्केट है जहां पर BSE या NSE भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों के शेयर ट्रेड (खरीदे और बेचे) जाते हैं। शेयर मार्किट के द्वारा एक आम निवेशक भी निफ़्टी या सेंसेक्स की टॉप कंपनियों में पैसा निवेश करके शेयर होल्डर बन सकता है। शाह ने टेक्निकल एनालिसिस, निफ्टी और बैंक निफ्टी की भी जानकारी विद्यार्थियों को दी।
स्टॉकएड एकेडमी के निदेशक देवांश शिवहरे ने कहा कि बढ़ते हुए बाजार का मतलब ये नहीं की आंख मूंदकर निवेश किया जाए। निवेश करने का सही समय तेजी या मंदी पर नहीं, अपितु कंपनी के डाटा विश्लेषण पर निर्भर करता है। उन्होंने शेयर बाजार में लोगों के बदलते दृष्टिकोण के बारे में बताया और उपस्थित छात्रों को शेयर बाजार में उभरते करियर के अवसरों के बारे में भी प्रेरित किया।
वक्ता ऋषि शर्मा ने कहा कि पहले विदेशी मल्टीनेशनल कंपनियां इंडियन कंपनियों का अधिग्रहण करती थीं। अब बदलते दौर में भारतीय कॉर्पोरेट कंपनियां विश्व की नामचीन कंपनियों का अधिग्रहण कर रही हैं। यही वजह है कि इस क्षेत्र से संबंधित प्रोफेशनल्स की डिमांड बढ़ी है। उन्होंने निवेश के विभिन्न तरीको से कैसे बेहतर रिटर्न प्राप्त करे इस पर भी विस्तार से बताया। वक्ताओं ने शेयर बाजार, ट्रेडिंग इंडस्ट्री, फाइनेंशियल स्टेटस, फंडामेंटल एनालिसिस और टेक्निकल एनालिसिस आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विक्रांत शास्त्री, मनुकान्त शर्मा, प्रज्ञा तनेजा, बाइन रेमसे, मो. असद, अनस सिद्द्की, प्रीति सोनी आदि मौजूद रहे।