Display bannar

सुर्खियां

कबूतरबाजी के शौक ने करा दिया ये अपराध, पहुँचाया हवालात



आगरा। थाना एमएम गेट में एक ऐसा मामला आया कि शिकायत सुनते ही पुलिस भी आश्यचर्य चकित हो गयी। मामला कुछ यूँ है कि मोती कटरा निवासी ललित दोपहर में गुदड़ी मैदान में कबूतर खरीदने गए तभी वहां आशीष गर्ग नाम का युवक आया और ललित के पसंद किये हुए कबूतर को खरीदने की बात दुकानदार से कही तो दुकानदार भी एक कबूतर के लिए दो खरीदार देख कर चकरा गया। आशीष वही कबूतर खरीदने की जिद्द करने लगा तो दुकानदार ने समझया तो वो ललित से गली गलोच पर उतर आया। जब ललित ने आशीष से गली गलोच देने की मना की तो आक्रोशित होकर आशीष गर्ग अपना आपा खो बैठा और ललित के साथ मारपीट कर दी। इस पर ललित ने थाना एमएम गेट में बीएनएस 115(2) और 352 धारा में मुकदमा लिखवाया है। आशीष को सोमवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। 


आशीष का है आपराधिक इतिहास 

आशीष गर्ग का पूर्व में थाना न्यू आगरा थाने में धारा 147, 148, 452, 323, 504  और 506 में मुकदमा दर्ज है। थाना छत्ता में भी कई धाराओं में आपराधिक मुक़दमे चल रहे है।