आगरा। मन की उड़ान फाउंडेशन की ओर से होटल भवना क्लार्क इन पर बाजार आर्ट एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर जीएसटी कमिश्नर रेशम द्विवेदी, संस्था संरक्षण डॉ. विजय किशोर बंसल, समाजसेवी पूनम सचदेवा, डॉ. जसनीत कपूर और होटल महाप्रबंधक गजेंद्र सिंह ने किया। संस्था की अध्यक्ष चंचल गुप्ता एडवोकेट में बताया कि घरेलू महिलाओं को स्वरोजगार से प्रेरित करने के लिए एग्जीबिशन में 40 स्टाल लगाई गई है जिसमें 2 से 10 वर्ष के बच्चों के लिए चित्रकला, डांस एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया। निर्णायक मंडल में डॉ अनुराग गुप्ता और नीतू चौधरी रही। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष कविता रजवानी, उपाध्यक्ष सुनीता सिंह, अनिता सिंह, नीरा कालरा थापर, रीना पवार, डॉ. मनीषा शर्मा, नीता अग्रवाल, दीपाली परमार, अंकिता जैन आदि मौजूद रहे।