दशहरा शोभायात्रा मार्ग जगह-जगह खामियों से आयोजन समिति में रोष व्याप्त
आगरा। जटपुरा खातीपाड़ा लोहामंडी स्थित प्राचीन श्री रामचंद्र मंदिर से 5 अक्टूबर को निकलने वाली दशहरा शोभायात्रा के लिए सोमवार को शोभायात्रा मार्ग का अधिकारियों ने दौरा एवं समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में आयोजन समिति ने अधिकारियों के समक्ष कोई भी कार्य ना होने पर रोष व्याप्त रहा किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष महेंद्र खंडेलवाल ने कहा यात्रा मार्ग की स्थिति दयनीय है कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया। लाइट के खंभे टूटे हुए हैं, सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं और सीवर उफान मार रहा है। अधिकारियों से मार्ग में शोभायात्रा निकलने जैसी स्थिति का कार्य कराने के लिए कहा है जिसके लिए उन्होंने समिति को आश्वासन दिया है।
कार्यकारी अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को मंदिर पर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव, एसीएम दीपक पाल सहित टोरंट विभाग, सीओ सर्कल, सीओ ट्रैफिक, जल निगम के अधिकारी के साथ बैठक की गई और शोभायात्रा मार्ग का दौरा किया जहां जगह-जगह खामियां ही खामियां नजर आयी। इस अवसर पर महामंत्री राजपाल यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तरुण सिंह, पार्षद हेमंत प्रजापति, रामदास कटारा, मटरू, सोनू, टीटू, शिवम आदि मौजूद रहे।