Display bannar

सुर्खियां

सैकड़ो दिव्यांगों को उड़ने को पंख देगा सेवा का महाकुंभ मेला


आगरा। असहाय दिव्यांगों के लिए ये दीवाली खास होने वाली है। दिवाली से पहले 6 अक्टूबर को हरदयाल विकलांग सेवा केंद्र पर सेवा का महाकुंभ कार्यक्रम में दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के निःशुल्क कृतिम अंगों का वितरण किया जाएगा। इसके संबंध में हरदयाल फाउंडेशन ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने पोस्टर विमोचन कर जानकारी दी। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि 26 वर्षो से लगातार हरदयाल विकलांग केंद्र निःशुल्क उपकरण वितरण शिविर का आयोजन करता आ रहा हैं। संस्थान के 300 शिविर पूरे होने पर इस माह में संस्थान सेवा का महाकुभ कार्यक्रम मना रहा है जिसके अंतर्गत 6 अक्टूबर को दिव्यांगों की जरूरत के अनुरूप वैशाखी, कैलिपर, कृतिम अंग, व्हीलचेयर आदि का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। जो तीन तक निरंतर चलता रहेगा। अब तक 250 से अधिक मरीजो के पंजीकरण हो चुके है। 

ट्रस्ट से जुड़ी नीरू अग्रवाल ने बताया कि दिव्यांगों में अक्सर कृतिम अंगों की अच्छी गुणवत्ता और कैलिपर में रिपेयरिंग की समस्या आती है इसके लिए मरीजो को पहले से बेहतर तकनीक के कृतिम अंग मिल सके इसके लिए इस वर्ष महावीर विकलांग केंद्र दिल्ली से साझेदारी की है। इस अवसर पर सुनील अग्रवाल, नीरू अग्रवाल, समरिध अग्रवाल, राधेलाल, अमित कुमार, रोनित अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, छवि जैन आदि मौजूद रहे।

इन संस्थाओं की है भागेदारी

रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा, माया मित्तल चेरिटेबल ट्रस्ट, सक्षम डाबर मेमोरियल ट्रस्ट, राज रानी ट्रस्ट, बगड़िया ट्रस्ट, गोधा मेमोरियल ट्रस्ट, शिव गंगा ट्रस्ट, माखरिया ट्रस्ट, संवेदना सहायता शिविर, लाइंस क्लब,  गुलशन कैमिकल, आशीष मसाले, वयदा ओवरसीज, सरीन कैमिकल, इंडियन सिरेमिक हाउस, कैप संस वर्ल्ड वाइड, कॉस्मो इंटरनॅशनल |