Display bannar

सुर्खियां

लोहामंडी गोलीकांड के हीरोज का हुआ सम्मान


आगरा। सर्राफा एवं स्वर्णकार कमेटी लोहामंडी की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह में पूर्व में 21 जनवरी को हुए लोहा मंडी बाजार में हुए गोलीकांड के शूरवीर घायलों और हीरोज को कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संरक्षक दीनदयाल वर्मा, दीनानाथ शर्मा, सुरेंद्र सिंह, ललित कुमार, अनिल जैन, अनूप अग्रवाल और विनोद वर्मा ने की। सभी का स्वागत माथे पर चंदन लगा कर और पटका पहना कर किया। 

    अध्यक्ष तरुण सिंह ने कहा कि लोहा मंडी गोलीकांड के हीरोज के सहयोग के लिए उन्हें सम्मानित करके सराफा कमेटी अपने को गौरवान्वित समझती है। हमे अच्छे काम के लिए प्रोत्साहन देना चाहिए इसी सोच के साथ ये सम्मान समारोह आयोजित किया गया। आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने पूरे प्रकरण पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर आगरा सराफा एसोशिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वर्णकार कमेटी के अध्यक्ष आलोक वर्मा, अध्यक्ष तरुण सिंह, महामंत्री अजय जैन, राहुल वर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, उपाध्यक्ष किशोर कुमार वर्मा, विजय शर्मा, अनूप अग्रवाल, नितिन कुमार, अन्नू वर्मा, शिवम अग्रवाल, शुभम शर्मा, नारायण अग्रवाल, प्रसून वर्मा, सचिन सिंह, सनी अग्रवाल, सागर अग्रवाल, राहुल कुमार पटेल, विपिन पोद्दार, भूपेंद्र वर्मा, आकाश वर्मा आदि मौजूद रहे।


इन्हें किया सम्मानित

गोलीकांड के घायलों में नितिन अरोड़ा, सोनू बघेल, दिलशाद खान और मो. साबिर को सम्मानित किया। वही पुलिस की टीम में एसओजी कमिश्नरेट से ग्यारह पुलिसकर्मियों, एसओजी नगर जोन से एक को, सर्विलयंस नगर जोन से चार लोग, थाना लोहा मंडी से दस पुलिस कर्मियों को, स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से तीन लोगो का, थाना जगदीशपुरा से सात पुलिसकर्मियों को, थाना हरिपर्वत से पांच लोगो को, थाना शाहगंज से तीन पुलिस कर्मियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।