फैक्ट चेक: प्रियंका गांधी के बैग पर नहीं लिखे थे बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ नारे
दावा :
फेसबुक पर ‘प्रदीप टोप्पो’ नाम के एक यूजर ने 17 दिसंबर को वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मुझे बांग्लादेशी हिंदुओं की परवाह नहीं है।” इसके अलावा कई अन्य यूजर्स भी इस तस्वीर को समान दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
पड़ताल :
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें मूल तस्वीर ‘आजतक’ की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिली। इसमें बताया गया कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के समर्थन वाला बैग लेकर 17 दिसंबर को संसद पहुंची थीं। इस बैग पर 'बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों' लिखा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी के कई अन्य सांसदों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय और दूसरे अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ 17 दिसंबर को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से उनके लिए न्याय की मांग की। इस दौरान सांसदों के हाथ में बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के समर्थन वाला हैंडबैग भी था।
निष्कर्ष
जांच के अंत में डेस्क ने वायरल तस्वीर और मूल तस्वीर की तुलना की और यह निष्कर्ष निकाला कि मूल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है। हमारी अब तक की पड़ताल से यह साफ है कि वायरल तस्वीर एडिटेड है। मूल तस्वीर में उनके बैग पर "बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों" लिखा था। यूजर्स एडिटेड तस्वीर को सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ।