Display bannar

सुर्खियां

सामर्थ्यवान संस्था ने 200 बच्चों को वितरित किए गर्म स्वेटर


आगरा। सामर्थ्यवान सेवा समिति की ओर से नामनेर स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में नि:शुल्क गर्म स्वेटर का वितरण किया गया। शुभारम्भ संस्था मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार संगठन के शहर अध्यक्ष मनोज गर्ग, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी हरिनंदन शर्मा व प्रवीण कोहली ने दीप प्रज्जलित कर किया। संस्थापक अध्यक्ष पंडित मनीष शर्मा ने बताया कि परिवार की आर्थिक तंगी के कारण बच्चो को उनके माता-पिता स्वेटर नही दे पाते है। संस्था द्वारा बच्चो की जरूरत को समझते हुए लगभग 200 बच्चो को स्वेटर, मोज़े, दस्ताने व टोपी का वितरण किया। 

    बढ़ती सर्दी से बचाव के लिए जरूरतमंद बच्चे नया स्वेटर पा कर उनके चहरे खुशी से खिल उठे। अतिथियों ने बच्चो को मन लगा कर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संजीव चौबे, आशीष जैन, जतिन,  राकेश, माधव, मनोरमा, कल्पना, राहुल, ममता, रीना, तरूशी, कृष्णा, नंदन, राघव आदि मौजूद रहे।