Display bannar

सुर्खियां

अपने जन्मदिन को सामाजिक समर्पण के संकल्प में बदला... जाने कौन है ये युवा


आगरा। युवा व्यापारी एवं समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय प्रदीप पिप्पल का जन्मदिन शनिवार को उत्साह, सम्मान और सामाजिक सरोकारों के संदेश के साथ मनाया गया। उनके समर्थक, व्यापारी वर्ग, समाजसेवी एवं अधिकारीयों उनके निवास पर एकत्रित हुए और केक काटकर उन्हें शुभकामनाएँ दीं।


समाजसेवा की पहचान बने प्रदीप पिप्पल

समारोह के दौरान डेबरा शू के निदेशक महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदीप पिप्पल केवल नाम नहीं, बल्कि सामाजिक संवेदनशीलता की पहचान बन चुके हैं। वे वर्षों से गरीब एवं जरूरतमंद कन्याओं के विवाह में सहयोग करते आ रहे हैं। इसके अतिरिक्त बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उनके द्वारा आयोजित हींग की मंडी में भव्य मंच एवं कार्यक्रम हर वर्ष सामाजिक समरसता और समानता का सशक्त संदेश देता है, जो जनआकर्षण का केंद्र रहता है।


समाज के लिए दिए दूरदर्शी सुझाव

युवा समाजसेवी ने प्रदीप पिप्पल ने सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि साथियों का प्रेम और विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा कि आज का दिन समाज के प्रति उनके दायित्व को और अधिक मजबूत करता है। उन्होंने समाज के सभी संगठनों से आह्वान किया कि वे अपना कानूनी सहायता प्रकोष्ठ (लीगल सेल) गठित करें, जिससे किसी भी पदाधिकारी, कार्यकर्ता अथवा जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर और कम खर्च में न्याय मिल सके। साथ ही उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि किसी सदस्य की आकस्मिक मृत्यु होने पर संगठन को औपचारिक शोक संदेश भेजना चाहिए, ताकि भविष्य में उसके परिवार को सहयोग मिल सके। 



आम और खास ने दी शुभकामनाएँ

प्रदीप पिप्पल का जन्मदिन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी चर्चा में रहा। फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर सुबह से ही “हैप्पी बर्थडे प्रदीप पिप्पल” ट्रेंड करता नजर आया, जहाँ हजारों लोगों ने शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। सभी ने उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर सफलता की कामना की।