खुदाई करने वाले बुजुर्ग को झारखंड सरकार ने दिया मदद का आश्वासन
जमशेदपुर : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उस रिपोर्ट का संज्ञान लिया है जिसमें कहा गया है कि पूर्वी सिंहभूम जिले के गडीग्राम में 85 साल का एक बुजुर्ग शख्स अकेले अपने दम पर एक तालाब की खुदाई कर रहा है । दास ने जिले के अधिकारियों को मौके पर जाकर मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं ।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उप-समाहर्ता संजय कुमार गांव के लिए रवाना हुए और उप विकास आयुक्त विनोद कुमार एवं प्रखंड विकास अधिकारी सच्चिदानंद महतो को घटना से अवगत कराया बाद में महतो मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मौजूदगी में बुजुर्ग अतुल सिंह को समझाया कि उन्हें इस उम्र में तालाब की खुदाई करने की जरूरत नहीं है । उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन उनकी मांगों को देखेगा। कुमार अतुल सिंह के घर भी गए और उन्हें सरकारी योजनाओं से मिल रहे किसी तरह के लाभ के बारे में उनके बेटे से जानकारी ली।