आगरा : आज दयालबाग शिक्षण संसथान में मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटिड द्वारा स्थापित ऑटोमोबाइल स्किल एनहांसमेंट सेंटर का उदघाटन किया गया| दयालबाग में स्थापित यह वर्कशॉप यहाँ के छात्रों को ट्रेनिंग देने के लिए मारुती सुजुकी के सहयोग से बना उत्तर प्रदेश का पहला स्किल एनहांसमेंट सेंटर है| इस वर्कशॉप की स्थापना में मारुती द्वारा यूनिवर्सिटी को एक गाडी के अलावा विभिन्न ट्रेनिंग एड्स प्रदान किये गए हैं| मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार सिंह थे | उदघाटन समारोह में मारुती के वरिष्ठ अधिकारी एवं जनरल मैनेजर दिब्येन्दु रंजीत और नरेंद्र कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए छात्रों से इस वर्कशॉप में दिए गए उपकरणों का सही इस्तेमाल करने की हिदायत देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की| छात्रों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया |कार्यक्रम का संचालन वैभव निगम द्वारा किया गया| मारुती इसके पश्चात यहाँ एक बॉडी रिपेयर कोर्स का भी ट्रेनिंग सेंटर खोलने का विचार कर रही है| इस अवसर पर मनमोहन कुमार, राकेश नागर, वैभव निगम, सतगुरु, नीरज , जयदेव साहू , साकेत नागपाल, आनंद मोहन प्रमुख रूप से मौजूद रहे|