Display bannar

सुर्खियां

महाराष्ट्र के राज्यपाल ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कड़ा कानून बनाने की अपील की



मुम्बई : महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. एच. विद्यासागर राव ने पत्रकारों को हिंसा और हमले से बचाने के लिए कड़ा कानून बनाने की अपील की है। राव ने मुंबई प्रेस क्लब की तरफ से कल रात आयोजित रेडइंक अवार्डस फॉर एक्सलेंस इन जर्नलिज्म में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि सरकार और कानून लागू करने वाली एजेंसियों की तरफ से कानून कड़ा होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नवीन मीडिया अपनी विश्वसनीयता खो सकता है लेकिन पुराना और विश्वसनीय प्रिंट मीडिया की काफी पुरानी छवि है और इसे अपनी विश्वसनीयता नहीं खोनी चाहिए।’’ राज्यपाल ने शाहजहांपुर समाचार के जोगेन्द्र सिंह को साहसी पत्रकारिता का रेडइंक पुरस्कार देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि जोगेन्द्र की मौत सच्चाई का पता लगाने में हुई और उनके बलिदान को कभी नहीं भूला जाना चाहिए। बिजनेस स्टैंडर्ड के अध्यक्ष और संपादकीय निदेशक टी टी निनान को आर्थिक पत्रकारिता में रेडइंक लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया। निनान ने कहा कि आज के समय में किफायती मीडिया व्यवसाय करना काफी चुनौती भरा हो गया है।