कोल्लम : केरल के कोल्लम जिले में आतिशबाजी के दौरान पुत्तिंगल देवी मंदिर में लगी आग में 83 लोगों की मौत हो गई जबकि 350 अन्य घायल हो गए। केन्द्रीय गृहमंत्रालय के एक प्रवक्ता ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में पटाखों में विस्फोट होने से आग लगी। प्रवक्ता ने बताया कि इस हादसे में 83 लोगों की मौत हो गई जबकि 350 अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद बचाव और राहत अभियान के लिए राज्य पुलिस, राज्य आपदा मोचन दल और अग्निशामक दल घटनास्थल पर हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी से बात की और इस त्रासदी से पैदा हालात से निबटने के लिए सभी केन्द्रीय सहायता का आश्वासन दिया। हालात से निबटने में स्थानीय प्रशासन की सहायता के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल केरल भेजा जा रहा है। सिंह ने कहा, ‘‘कोल्लम हादसे में मरने वालों के परिवार को मेरी हार्दिक संवेदना। घायलों के प्रति मेरी प्रार्थना।’’