नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज पहली बार स्वीकार किया कि सम-विषम योजना वायु प्रदूषण का कोई दीर्घकालिक समाधान नहीं हो सकती । उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सड़कों पर वाहनों की संख्या सीमित करने के लिए साल भर के भीतर सार्वजनक परिवहन में सुधार को समर्पित है । सम-विषम योजना के दूसरे चरण को ‘‘बेहद सफल’’ करार देते हुए केजरीवाल ने कहा कि सरकार जल्द ही कैब-बस एग्रीगेटरों के लिए अलग से एक नीति लेकर आएगी जिससे सड़कों पर अधिक टैक्सी और बसें होंगी ।
मुख्यमंत्री ने योजना के दूसरे चरण की सफलता को मनाने के लिए आयोजित ‘‘धन्यवाद’’ समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमें आगामी दिनों में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को मजबूत करना है और हम इस पर काम कर रहे हैं । सम-विषम दीर्घकालिक समाधान नहीं हो सकता ।’’