Display bannar

सुर्खियां

हजरत शाह की मजार पर लगे मेले में जायरीनों की उमड़ी भीड़


आगरा :  सैय्यद अहमद बुखारी शाह का 426वां पाक उर्स मुबारक ताजमहल पूर्वी गेट ताज टेनरी के पास हुआ। उर्स मुबारक का शुभारम्भ शब्बीर अब्बास प्रदेश महामंत्री कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया। इससे पूर्व 3 मई को महफिले मीलादे-ए-शरीफ का कार्यक्रम रात्रि 9 से 12 बजे तक जनाब मौलाना अफसर अली की सादारत में हुए। समापन पांच मई की शाम 5.30 बजे होगा। इस मौके पर शब्बीर अब्बास ने कहा कि हजरत सैय्यद अहमद बुखारी शाह ताजमहल की सदियों से रक्षा कर रहे हैं। हजरत शाहजहां ने बुखारी साहाब को उजबेकिस्तान के शहर बुखारा से बुलाया था। जब उन्होंने ताजमहल की भूमि को जिन्नातों से मुक्त किया, तो ताजमहल का निर्माण कार्य शुरु हो सका। ताजमहल हमारे आगरा की शान है हमें इसके ऊपर गर्व करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुखारी साहाब एवं सूफी संतों के रास्ते पर हमें मिल-जुल कर चलना चाहिए न की राजनीति के लिए एक-दूसरे को बांटें यही उनको सच्ची श्रद्धांजली होगी।

ये रहे मौजूद...
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य रोली तिवारी मिश्रा, देवेन्द्र सिंह चिल्लू वरिष्ठ बसपा नेता, दक्षिण विधानसभा बसपा प्रत्याशी बरकत अली, सपा नेता गौरव जैन, मो. निजामुद्दीन शाह, मौ. यूसुफ खान (एड.), मौ. मुईन ‘बाबूजी’, हरीश झालानी, विनोद कुमार एड., तारा चन्द मालौनियाँ, एस.एम. इस्त्याक, मनीष भारद्वाज, गौरव पचौरी, जैद शेख, आरिफ तैमूर आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।