Display bannar

सुर्खियां

500 रूपये और 1000 रूपये के नोट अवैध होंगे



नयी दिल्ली : भ्रष्टाचार, आतंकवाद, कालाधन, जाली नोटों के गोरखधंधे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को आश्चर्य में डालते हुए आज रात मध्यरात्रि से 500 रूपये और 1000 रूपये के नोटों के प्रचलन को समाप्त करने की घोषणा की ।

राष्ट्र के नाम अपने पहले टेलीविजन संबोधन में प्रधानमंत्री ने आज कहा, ‘‘ आज रात 12 बजे से 1000 रूपये और 500 रूपये की रकम वैध नहीं होगी । 1000 रूपये और 500 रूपये के नोट कागज के टुकड़े रह जाएंगे और उनका कोई मूल्य नहीं होगा ।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ लोग 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक अपने-अपने बैंकों में 1,000 रूपये और 500 रूपये के नोट जमा करा सकेंगे । कुछ कारणों से जो लोग 1,000 रूपये और 500 रूपये के नोट 30 दिसंबर तक जमा नहीं करा सकेंगे, वे लोग पहचान पत्र दिखाकर 31 मार्च 2017 तक नोट बदलवा सकेंगे। उन्होने कहा कि अब 2000 रूपये के नये नोट जारी किये जायेंगे।