Display bannar

सुर्खियां

प्रदूषण पर किया जागरूक, नि:शुल्क मास्क का किया वितरण



आगरा : बिग पेजेस फाउंडेशन, सर्व समाज एकता व विद यू संस्था के सदस्यो के सयुक्त तत्वाधान मे भगवान टाकीज़ चौराहा पर ताजनगरी मे तेज़ी से बढ़ते हुए वायु प्रदूषण पर एक जागरूकता अभियान चलाया गया| जिसमे राहागीरो व स्कूली बच्चो को प्रदूषण से बचने के लिए निःशुल्क लगभग 600 सेफ्टी मास्क का वितरण किया| बिग पेजेस फाउंडेशन के संरक्षक व समाजसेवी मधुकर अरोरा ने संस्था के सदयों के साथ वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारियो के दुष परिणामो के बारे मे बताया| आम लोगो मे बढ़ते प्रदूषण पर गहरी चिंता जताते हुए बिग पेजेस फाउंडेशन के अध्यक्ष विमल कुमार ने कहा कि शहर मे प्रदूषण हमारे द्वारा ही हुआ है और इस पर लोगो मे जागरूकता कर ही नियंत्रण मे लाया जा सकता है| 
स्कूली बच्चो को जागरुक्त करते हुए 
मधुकर अरोरा ने संस्था के सदस्यो द्वारा सेफ़्टी मास्क राहगीर, रिक्शा व ऑटो चालको नि:शुल्क दिया गया और इसके लाभ भी उनको बताए गए| सभी ने इस जागरूकता अभियान को सराहा और प्रदूषण को न बढ़ाने के लिए अपना योगदान देने की बात की| इस अवसर पर राहुल अग्रवाल, सनी श्रीवास्तव, दीपक सिंह, रोनी, सनी काटपाल, हितेश, अंकुश, अनुराग, राहुल, मनीष, देव आदि मौजूद रहे|