Display bannar

सुर्खियां

कालेधन पर बोले मोदी, आगरा के लिए एक शब्द नहीं



आगरा : भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने ताजनगरी के कोठी मीना बाजार मैदान आगरा से ’’सबके लिए आवास’’ की दिशा में एक साहसिक कदम के तहत प्रधानमन्त्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को आवंटन पत्र प्रदान कर शुभारम्भ किया। ग्रामीण विकास एवं पंचायती विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में देश के विभिन्न प्रान्तों के लिए तैयार किए गये माडलों को गहनता से देखते हुए सराहा। उन्होंने प्रधानमन्त्री आवास योजना का शुभारम्भ के पश्चात लाभार्थियों को आवंटन पत्र प्रदान किये। इसके पश्चात उन्होंने प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना के लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये।

आगरा की जनता को किया निराश
कोठी मीना बाज़ार पर परिवर्तन महारैली में उमड़े सभी लोग पुरे समय अपने नेता की देखने व सुनने के लिए घंटो खड़े रहे । आगरा की परिवर्तन रैली जनता को आगरा के लिए मोदी से उम्मीद थी जिसके लिए प्रधानमंत्री ने सभी को निराश किया| लोगो को आशा थी की एयरपोर्ट, बैराज, स्टेडियम जैसे मुद्दो पर कुछ जरूर बोलेंगे पर वह  कालेघन पर ही बोले जिस पर जनता से सहयोग मांगा| प्रधानमंत्री मोदी ने कालाधन रोकने के लिए जो नोटबंदी का कदम उठाया है । उसमें परेशानी झेलकर भी देशहित में मोदी के साथ है। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं कई रेल परियोजना का भी शुभारम्भ किया। उमड़ी जनता से भाजपा नेताओं के चेहरे खिले हुए थे ।

प्रधानमंत्री मोदी कहा कि 2022 तक देश में अब कोई ऐसा गरीब नहीं होगा जिसके पास अपना मकान ना हो। 267 वर्ग फ़ीट का मकान उनकी आशा के अनुरूप होगा। विभिन्न राज्यों में लोगों के रहन सहन के अनुसार अलग-अलग मॉडल तैयार किये गए है । इस योजना में घर बनाने के लिए राजमिस्त्री, कारीगरों का रोजगार बढेगा । इसके लिए गाँव-गाँव में राजमित्री तैयार होंगे । जो लोग अपना घर बनायेंगे उनको मनरेगा की मजदूरी मिलेगी। उनको उज्जला योजना में गैस दी जायेगी। शहरों में प्रधानमंत्री आवास योजना पहले ही शुरू हो चुकी है। आज़ादी के 70 साल बाद भी अभी 18000 गाँव में बिजली नही पहुंची है । 1000 दिनों में मुझे ये काम पूरा करना है ।
  
कालेधन पर क्या बोले मोदी 
मैं देश के गरीब, किसान, मध्यम वर्ग के लोगों का सर झुका कर नमन करता हूँ । उन्होंने कष्ट सहकर भी कालेधन को समाप्त करने की लड़ाई में मेरा साथ दिया है । मैं देश को भ्रष्ट्राचार, कालेधन से मुक्त करना चाहता हूँ । नोट बंदी पर सबसे ज्यादा समर्थन मुझे गरीब वर्ग ने दिया । उनको नमन, काम बहुत बड़ा है। तकलीफ उठानी पड़ेगी । असुविधा होगी, देश को भ्रष्ट्राचार से मुक्त कराने के लिये गारी, किसान, मध्यम वर्ग, माता बहिनें कष्ट उठा रही है । आप का ये त्याग बेकार नही जाएगा । इसका लाभ आपको मिलेगा । मुझे बस 50 दिन दीजिये । अभी तक बैंको में 5 लाख करोड़ जमा हो चुके है । कालेधन वाले ये बदमाश लोग आपको लालच देकर आपके जनधन खाते में पैसे जमा करा कर फंसा सकते है । आपको साबधान रहना होगा। देश में जाली नोट अब नही चल पाएंगे । ये काम मेने आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुन्दर बनाने के लिए किया है । मैं गरीब,किसान, मध्यम वर्ग के हितों के लिए लड़ रहा हूँ ।आपका आशीर्वाद चाहिए । आपके सपने सच होकर रहेंगे ।
 जोश मे महिला बीजेपी कार्यकर्ता 

ये रहे मौजूद 
प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी रमेश बिदुड़ी, अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, महामंत्री स्वतंत्र देव सिंह, अशोक कटारिया, ओबीसी के राष्ट्रीय संयोजक प्रो एसपी सिंह बघेल, पूर्व अध्यक्ष डा० लष्मीकांत बाजपेयी, केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, हर्ष वर्धन राठौर, साध्वी निरंजन, बृज प्रान्त अध्यक्ष बीएल वर्मा, सांसद बाबूलाल, रामशंकर कठेरिया, विधायक जगन प्रसाद गर्ग, योगेंद्र उपाध्याय, जिला अध्यक्ष श्याम भदोरिया, महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे आदि |