Display bannar

सुर्खियां

एक बार फिर शुरू हो रहा है कल से हॉट एयर बैलून फेस्टिवल



आगरा : आसमान से ताज के दीदार का सपना होगा पूरा क्योकि 25 से 30 नवम्बर तक हॉट एयर बैलून फेस्टिवल में हॉट एयर बैलून से कर सकते हैं आसमान की उचाई से ताज दीदार का दीदार।

अब आसमान से जिन पर्यटकों को ताज का दीदार करने का सपना है अब उनको पूरा करने के लिए पर्यटन विभाग उनको लकी ड्रा के माध्यम से पूरा करेगा। उपनिदेशक पर्यटन दिनेश कुमार ने बताया कि उप्र पर्यटन विभाग द्वारा हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सुबह पंद्रह और शाम को पांच बैलून उड़ान भरेंगे। 

फेस्टिवल में किसी प्रकार की टिकट लागू नहीं करने का निर्णय लिया है। उड़ान के दिन सुबह हवा की दिशा के अनुसार जगह चुनी जाएगी।

स्काई वोल्टेज कंपनी ने बैलून की फ्री उड़ान के लिए शहर में कई जगह चयनित की हैं। पिछली बार कुल 15 बैलून फेस्टिवल में आए थे।