Display bannar

सुर्खियां

जल संरक्षण पर बनी फ़िल्म की प्रथम स्क्रीनिंग



आगरा : अर्पित वीडियो एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी लघु फ़िल्म जल का प्रथम बार प्रसारण सूरसदन के मंच पर हुआ| अवसर था कैंटोनमेंट बोर्ड के नेशनल कल्चर स्कूल मीट तरंग 2016 का। जिसकी मेजबानी ताज नगरी ने की अर्पित वीडिओ एंटरटेनमेंट द्वारा लघु फ़िल्म जल के लिए ऑडिशन भी लिए गए जिसमे कि कैंटोनमेंट बोर्ड के चिराग स्पेशल स्कूल के छात्र सुमित रावत का चयन मुख्या किरदार के लिए किया गया| सुमित रावत एक दिव्यांग छात्र है । लघु फ़िल्म जल के माध्यम से समाज में यह सन्देश दिया गया की जल हमारे जीवन के लिए अति मह्त्वपूर्ण है और हमे इस जल को बचाना होगा। लघु फ़िल्म की कहानी व निर्देशन ताज नगरी के अर्जित शुक्ल ने किया है व साथ ही तत्कालीन छावनी मुख्या अधिशासी अभियंता सोनम यंगडोल ने बहुत ही सहियोग प्रदान किया|