Display bannar

सुर्खियां

3 साल पहले खोई बेटी को लेने पहुंचे परिजन


आगरा : आज रामलाल आश्रम से बरसाना मथुरा निवासी कमला(18) अपने परिजनो से 3 वर्ष पहले बिछड़ गयी थी जिसको आश्रम प्रवंधन ने उसके परिजनो को सौपा | पुलिस लाइन आगरा द्वारा परिजनो को सूचना दी गयी कि उनकी खोयी हुई बेटी सिकंदरा स्थित रामलाल आश्रम मे रह रही है जिसे हर्षित परिजन सोमवार को आश्रम लेने पहुंचे| कमला अपने भाई व चाचा को देख कर बहुत खुश हो गयी|

बता दे कमला रामलाल आश्रम मे पंचशील आश्रम बंद होने के बाद पूर्व सिटी मजिस्ट्रेट रेखा एस चौहान के द्वारा हुई कार्यवाई मे शिफ्ट की गयी| कमला आश्रम से शिक्षा भी ग्रहण कर रही थी तो आश्रम अध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा परिजनो से उसकी शिक्षा मथुरा मे भी जारी रखने का अनुरोध किया| इस अवसर पर नन्द किशोर शर्मा, मुकेश शर्मा, विनय शर्मा, मुकेश सारस्वत, सीमा आदि मौजूद रही|