Display bannar

सुर्खियां

आगरा मे उत्तर विधानसभा की जनता को मिला नया ऑप्शन... जाने क्या है ये नया ऑप्शन

खबर : विमल कुमार

आगरा : चौकिए नही! ये सच है आगरा मे उत्तर विधानसभा मे इस बार प्रत्याशी के रूप मे एक ईमानदार छवि के युवा ने मतदाताओ के सामने राजनीति के जरिये समाजसेवा मे अपना योगदान देने के लिए कर्नल उमेश वर्मा ने नया ऑप्शन दिया है|
(Advertisement)

क्या है नया ऑप्शन
दयालबाग निवासी इंजीनियर ओपी वर्मा के पुत्र कर्नल उमेश वर्मा पूर्व मे अपनी शिक्षाओ मे एच॰वी॰टी आई कानपुर से केमिकल इंजीनियरिंग मे बी॰ टेक करने के बाद जनता की सेवा के लिए संघ लोक सेवा आयोग 1994 की सिविल सेवा का मार्ग अपनाया| डाक विभाग मे निर्देशक एंव पोस्टमास्टर कर्नल रहे उमेश वर्मा | भारत के तात्कालिक राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा कर्नल उमेश वर्मा को मेधदूत अवार्ड 2004 से भी सम्मानित किया जा चुका है| ये प्रत्याशी उत्तर विधानसभा मे राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी के रूप मे नए ऑप्शन के रूप मे जनता के सामने है अब देखना ये होगा की जनता ईमानदार प्रत्याशी को चुनती है या वही वर्षो से चले आ रहे जातिवाद फेक्टर पर अपना वोट देती है|
(Advertisement )

हर बार नेता जब 5 साल बाद जनता के सामने वोट मांगने घर आते है तो उन्हे अपने क्षेत्र से शिक्षित व जनता के लिए समर्पित प्रत्याशी नहीं मिलता है| इन सभी शिकायतों का सामना इस बार उत्तर विधान सभा के मतदाताओ को नहीं करना होगा

 जनता से होते है रूबरू
कर्नल उमेश वर्मा की साफ-सुथरी व सुधारवादी छवि जरूर मतदाताओं को प्रभावित कर रही है। जनसम्पर्क अभियान में भी जनता से यही बात कह रहे हैं कि मतदान करते समय प्रत्याशियों का रिपोर्ट कार्ड जरूर देखें। वैसे तो ये जनाव खुद राजनीति में नए हैं पर लोगो से उन्हे राजनीति के जरिये सेवा देने के लिए उन्हे मतदान करने की अपील भी कर रहे है| कही-कही तो ये मतदाताओ से अपने आधिकारिक कार्यकाल मे किए गए कार्यो व सेवाओ के वारे मे भी बताते है ताकि उनके कार्यो की जानकारी भी उन्हे मिल सके