Display bannar

सुर्खियां

वैलेंटाइंस डे पर युवाओ को महोब्बत का तोफ़ा देंगे आमिर दीवाना



आगरा: ताज नगरी यू तो हर दिन सारी दुनिया को मोहब्बत का संदेश देती है लेकिन इस बार वैलेंटाइन डे पर यह संदेश जुदा अंदाज में दिया जाएगा| शहर के युवा कलाकार ट्रेजडी किंग आमिर दीवाना व रीना जाफरी ने आमिर दीवान प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले म्यूजिक वीडियो एल्बम जिंदगी तेरे वास्ते तैयार किया है इस एल्बम में वैलेंटाइंस डे गीत सभी को प्यार का संदेश देते हुए नजर आएंगे| मुम्बई में उभरते हुए फिल्म एडिटर सत्यम गुप्ता इस एल्बम के एडिटिंग करेंगे| मुंबई से आए मनीष शुक्ला और अरुण कुमार ने एल्बम का निर्देशन किया है | एल्बम में आगरा के कलाकारों को एक प्लेटफार्म दिया गया है|