Display bannar

सुर्खियां

गणतन्त्र दिवस पर लेंगे रक्तदान सहित नेत्र एवं देहदान का संकल्प



आगरा : दीवाली व होली की तरह देशवासियों को 26 जनवरी को सहृदय परिवार सहित मनाना चाहिए। साथ ही देशहित में कोई प्रण लेकर मानवता की सेवा करना चाहिए। यह व्यक्तत्व मंगलवार को संजय प्लेस स्थित फलेवर रेस्टोरेंट में आयोजित पत्रकारवार्ता में आरबीए ग्रुप के राधाबल्लभ अग्रवाल ने कहें। उन्होंने बताया कि जिस तरह हम त्योहारों को श्रृ़द्वापूर्वक मनाते हैं उसी तरह हमें 26 जनवरी व 15 अगस्त मनाना चाहिए। साथ ही देशहित में जो सामथ्र्य अनुसार प्रण करना चाहिए। श्यामसुंदर अग्रवाल  ने बताया कि 26 जनवरी के पावन अवसर पर कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान लोगों को जीते जी रक्तदान व मरणोपरांत नेत्रदान व देहदान का संकल्प भी करवाया जाएगा। इस मौके पर समर्पण ब्लड बैंक के राकेश सुलेखा ने रक्तदान, नेत्रदान व देहदान करने वाले महादानियों को कर्ण व महर्षि दधीचि उपमा के अलंकृत किया। इस दौरान अजय कंसल, मुरारीलाल अग्रवाल, संजय गोयल, राजेश अग्रवाल, भगवानदास अग्रवाल एवं अरविंद आचार्य मौजूद रहें।