आगरा : फेसबुक से युवती को बदनाम करने का मामला कुछ यूं है कि आगरा के ताजगंज क्षेत्र में रहने वाले कांस्टेबल ने अपनी बेटी का रिश्ता पड़ोस के गांव में तय किया था। दोनों परिवारों के बीच काफी हद तक बात हो गई थी। एक-दूसरे के परिजन फोटो भी ले गये थे। दहेज को लेकर बात बिगड़ी और रिश्ता टूट गया। जिसके बाद युवक ने युवती को बदनाम करने के लिए फेसबुक पर उसके नाम से फेक प्रोफाइल बनाई और इतना ही नहीं युवती के साथ अपनी पिक्चर फोटोशॉप करके डाल दी है। इस फेक फेसबुक आईडी के जरिए युवती को धमकाने का मामला सामने आया है।
युवक के साथियों ने फोटो पर अश्लील कमेंट भी किए। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही इसकी चर्चा होने लगी। जानकारी होने पर युवती के पुलिसकर्मी पिता ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि जांच शुरू कर दी है। यूपी साइबर सेल की मदद से फेक एकाउंट की डिटेल निकाली जा रही है| जल्द ही सख्त कारवाई कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी की जाएगी|