आगरा : विश्व केंसर दिवस के पूर्व जीवन रक्षक सोसाइटी व जीवनदायनी सोशल फाउंडेशन के सयुक्त रूप से वोन मैरो/स्टेम सेल जागरूकता शिविर व रजिस्ट्रेशन ड्राइव के कार्यक्रम का शुभारंभ जीवन रक्षक सोसाइटी के मुख्य संरक्षक अशोक जैन सीए ने किया| शिविर मे लगभग 85 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराये| दिल्ली से शिविर मे मुख्य वक्ता के रूप डॉ० सुरभि मित्तल शामिल होने आई| नोएडा के वरिष्ठ समाजसेवी अजित सिंह पटवारी कार्यक्रम की विस्तरत जानकारी दी| शिविर मे आए सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया | जीवनदायनी सोशल फाउंडेशन की मधुलिका जैन व जीवनरक्षक सोसाइटी के अध्यक्ष रधुवीर सिंह सभी अतिथियों का धन्यबाद ज्ञापित किया|
ये रहे मौजूद
डॉ० सुमंत गुप्ता, डॉ० सुनील शर्मा, डॉ.वी के अग्रवाल, संदेश जैन, अतिन जैन, उमेश अरोरा, फातिमा खान, सुभम सोनी, नितिन वासवानी, पीयूष तायल, हुतेंद्र पाल |