बाइक प्रेमियो के लिए खुशखबरी... UM की डीलरशिप का आगरा मे हुआ शुभारंभ
यूएम लोहिया टूव्हीलर्स प्रा.लि. के वाइस प्रेसिडेंट सुनील कुमार सिंह ने कहा, ’’आगरा में हमारी डीलरशिप की शुरुआत समग्र भारत में विस्तार की हमारी योजना में एक अहम मील का पत्थर है। मुझे यह घोषित करते हुए भी बहुत खुशी हो रही है कि शिवम चावला और विजय चावला इस बाजार में हमारे साझेदार हैं। मुझे पूरा यकीन है कि इस क्षेत्र के उनके समृद्ध अनुभव और स्थानीय ग्राहकों की जानकारी के साथ हम आगरा में अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे। आगे बढ़ते हुए हम अपने विस्तृत पोर्टफोलियो से और भी बाइक्स लेकर आएंगे।’’
गौरतलब है कि आगरा बाइकों का बहुत दमदार बाजार है और यहां ग्राहक उत्तम क्वालिटी के उत्पादों को अहमियत देते हैं| आगरा में सुविधाजनक, ईंधन-दक्ष मोबिलिटी हर एक टूव्हीलर उपभोक्ता को प्रदान हो ।