आगरा : महिला पंजाबी सभा की मासिक बैठक बाईपास रोड स्थित मोती महल डीलक्स होटल में सम्पन्न हुई। जिसमें बसंत पंचमी और महासिव रात्री के उपलक्ष्य में एक विषाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी महिलाओं सदस्यों के चंदन लगाकर किया गया। इसके बाद साईं भजन, कृष्ण भजन, भोलेबाबा के भजनों का सभी सदस्यों ने आनंद लिया। इस दौरान कुसुम ने अपनी सुरीली आवाज से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान कुसुम मिड्डा, नीरू कालरा, ज्योति डाबर, ष्सक्ति साहनी, संध्या कपूर, प्रवेष बत्रा, भावना नागपाल, रूचि कपूर, सारिका डाबर, ज्येाति भाटिया, मुक्ता, नवनीत, टिम्मी, दीपा, कविता आदि मौजूद रहीं।